देहरादून:उत्तराखंड पुलिस विभाग में तैनात दो यूपीएस (उत्तराखंड पुलिस सर्विस) कैडर के अधिकारियों को लंबे इंतजार के बाद DPC (Departmental Promotion Committee) का तोहफा मिल गया है. आखिरी औपचारिकता डीजीपी अशोक कुमार ने केंद्र के साथ बैठक में पूरी कर ली. हरिद्वार एसपी ट्रैफिक प्रदीप राय और नैनीताल में तैनात एसपी देवेंद्र पींचा अब IPS (इंडियन पुलिस सर्विस) कैडर की सूची में शामिल हो गए हैं.
प्रदीप राय वर्तमान में हरिद्वार एसपी ट्रैफिक हैं. वो 2002 बैच के PPS हैं. उन्होंने 2005 में उत्तराखंड पुलिस ज्वाइन की थी. राय दिसंबर 2006 में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में सीओ सिटी पद पर तैनात रहे. 2007 में उत्तरकाशी पोस्टिंग मिली. 2008 में हरिद्वार जिले के मंगलौर के सर्किल ऑफिसर (CO) रहे. इसके बाद प्रदीप राय उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर और रुद्रपुर में सीओ सिटी रहे. इसके बाद प्रदीप राय पुलिस मुख्यालय में तैनात रहे. यहीं से वो देहरादून में एसपी ट्रैफिक रहे और उसके बाद देहरादून SP सिटी रहे.