उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए दो और डॉक्टर, इलाज और स्वास्थ्य सुविधा कराएंगे उपलब्ध

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दून मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सकों को आज चॉपर की मदद से भेजा गया. वहीं, सीएमओ एसके गुप्ता ने कहा कि दोनों डॉक्टर आपदा प्रभावित लोगों का इलाज करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे.

सीएमओ डॉक्टर एसके गुप्ता.

By

Published : Aug 22, 2019, 8:26 PM IST

देहरादून:उत्तरकाशी जिले के आराकोट क्षेत्र में आई आपदा के बाद वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है. ताकि आपदा प्रभावित लोगों का इलाज किया जा सके. इसी क्रम में आज दून मेडिकल कॉलेज के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों को आपदा प्रभावित क्षेत्र में चॉपर की मदद से वहां भेजा गया है. वहीं, देहरादून के सीएमओ एसके गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक आपदा प्रभावित लोगों का इलाज करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे.

सीएमओ डॉक्टर एसके गुप्ता.

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके गुप्ता ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों को आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है. इससे पहले कोरोनेशन अस्पताल से फिजिशियन विजय सिंह पवार और रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ऑर्थो सर्जन डॉक्टर प्रवीन तायल की तैनाती आपदा प्रभावित क्षेत्र में की जा चुकी है, जिन्हें आपदा ग्रस्त क्षेत्र में 4 दिन पूरे हो चुके हैं.

पढ़ें:नगर निगम कार्यालय से 150 से ज्यादा फाइलें गायब, कार्रवाई के नाम पर महज खाना पूर्ति

एसके गुप्ता ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज से ऑर्थो सर्जन अक्षत मित्तल और फिजिशियन अनुज बग्गा को आज चॉपर की मदद से आपदा प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है. ये दोनों डॉक्टर आपदा प्रभावित लोगों का इलाज करने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details