देहरादून: इन दिनों सोशल मीडिया पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के शुरुआत में ही त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रपति को देश की पहली महिला श्रीमती रामनाथ कोविंद कहते सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इसकी सत्यता को लेकर छानबीन की. आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस वायरल वीडियो की हकीकत.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो 4 अक्टूबर 2019 का जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रुड़की के आईआईटी संस्थान के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रपति का अभिनंदन कर रहे थे. जिसमें वे राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का अभिनंदन कर रहे थे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो से छेड़छाड़ कर ये वीडियो वायरल कर दिया जिसमें वे राष्ट्रपति को देश की पहली महिला कहते सुनाई दे रहें हैं.
पढ़ें-सोमेश्वर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद, राज्यसभा सांसद ने दी श्रद्धांजलि