देहरादून: दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार राज्य कर्मचारियों को तोहफा देने वाली है. त्रिवेंद्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार राज्य कर्मचारियों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते की फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने भी अपनी मंजूरी दे दी है.
दीपावली से पहले त्रिवेंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी सौगात, महंगाई भत्ते दी मंजूरी - Trivandra government gift to state employees
राज्य कर्मचारियों को डीए की सौगात जल्द मिल सकती है. दरअसल, काफी समय से कर्मचारी महंगाई भत्ते को लेकर उम्मीद लगाये बैठे थे. सूत्रों के अनुसार सरकार ने कर्मचारियों की इस उम्मीद को पूरा करने का फैसला कर लिया है.
राज्य कर्मचारियों को डीए की सौगात जल्द मिल सकती है. दरअसल, काफी समय से कर्मचारी महंगाई भत्ते को लेकर उम्मीद लगाये बैठे थे. सूत्रों के अनुसार सरकार ने कर्मचारियों की इस उम्मीद को पूरा करने का फैसला कर लिया है. खबर है कि राज्य सरकार कर्मचारियों को पांच परसेंट महंगाई भत्ता देने को स्वीकृति देने जा रही है. बता दें कि इस महंगाई भत्ते का लाभ प्रदेश के करीब डेढ़ लाख कर्मियों को होगा.
बताया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने के चलते निर्वाचन आयोग से भी इसकी अनुमति ली जा चुकी थी. राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने से प्रदेश सरकार पर करीब डेढ़ सौ करोड़ का बोझ पड़ने की उम्मीद है. हालांकि राज्य कर्मियों को दीपावली से पहले दिए गए इस तोहफे के बाद अब निगम कर्मियों की भी उम्मीदें बढ़ गई हैं.