उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंडः 5 PCS और 3 सचिवालय सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर, GMVN को मिला नया महाप्रबंधक - Uttarakhand News

प्रदेश में एक बार फिर से पीसीएस अधिकारियों के तबादले किये गये हैं. जिसमें कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है तो वहीं कुछ को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. 5 पीसीएस अधिकरियों के साथ-साथ 3 सचिवालय सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है.

5 PCS और 3 सचिवालय सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर

By

Published : Aug 22, 2019, 6:18 PM IST

देहरादून:गुरुवार को सचिवालय में 5 पीसीएस अधिकरियों के साथ-साथ 3 सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया. इस स्थानान्तरण में जीएमवीएन और चीनी मिल बाजपुर के महाप्रबंधक के पदों पर नई तैनाती की गई है.


सचिवालय सेवा के तीन अधिकारियों के विभागों में फेरबदल

  • देवेंद्र पालीवाल, अपर सचिव से उद्यान हटाया गया बाकी उनके पास अपर सचिव वित्त का पहले से ही प्रभार था.
  • अपर सचिव धीरेंद्र सिंह दयाल को अल्पसंख्यक कल्याण प्रबंध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण देहरादून और निदेशक उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से हटाकर अपर सचिव जलागम बनाया गया.
  • अपर सचिव सुरेंद्र सुरेश चंद जोशी को अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण प्रबंध निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निगम निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण देहरादून और निदेशक मदरसा शिक्षा परिषद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई.


5 पीसीएस अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल

  • अपर आयुक्त नैनीताल संजय कुमार को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम बंसीलाल राणा को जीएमवीएन से हटाकर प्रभारी सचिव सूचना आयोग बनाया गया.
  • उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड और उपनिदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद जितेंद्र कुमार से उपनिदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार हटाकर महाप्रबंधक गढ़वाल मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
  • 4 बाजपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक और उपायुक्त गन्ना उधम सिंह नगर चंद्र सिंह से महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का अतिरिक्त प्रभार से हटाया गया
  • 5 उधम सिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर अशोक प्रसाद वाजपेई को महाप्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details