देहरादून: हर साल राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जहां रावण दहन को देखने के लिये दूर दराज से कई लोग यहां पहुंचते हैं. 8 अक्टूबर के दिन परेड ग्राउंड में होने वाले रावण दहन को देखने के लिए 50,000 से ज्यादा लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में यातायात को लेकर रूट डाइवर्ट किया है. जिससे शहर में जाम की स्थिति से निपटा जा सके.
दशहरे के लिए दून पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान. दशहरे के दिन दोपहर 3 बजे से लेकर रात रावण दहन कार्यक्रम खत्म होने तक राजधानी में रूट डाइवर्ट रहेगा. इसके साथ ही परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा. इस दिन निकलने वाली दशहरा शोभायात्रा अपने स्थान से 3 बजे चलकर कर 4 बजे परेड ग्राउंड में पहुंचेगी. शोभायात्रा का रूट कालिका मन्दिर से होकर मोती बाजार से पल्टन बाजार होते हुए राजपुर रोड से एस्लेहॉल होकर कनक चौक होते हुए परेड ग्राउंड पहुंचेगी.
पढ़ें-एमवी एक्ट की आड़ में क्लेम से नहीं बच सकती बीमा कंपनी, जानिए पूरा मामला
विक्रम और मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान
- विक्रमऔर मैजिक वाहन रूट नंबर 3 पर चलने वाले विक्रम परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे. जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे. इनके तहसील चौक तक आने का रूट भी इसी तरह ही रहेगा.
- विक्रम और मैजिक वाहन 5 नंबर रूट पर चलने वाले विक्रमों को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक माता वाला बाग कट से वापस घुमा दिया जाएगा.
- विक्रम और मैजिक वाहन 8 नंबर रूट पर चलने वाले विक्रम वाहनों को परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिया जाएगा.
- विक्रम और मैजिक वाहन 2 नंबर रूट पर चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नही होगें. रोड पर संचालित सभी विक्रम को परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिया जाएगा
सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लान
- परेड ग्राउंड से चलने वाली कैंट राजपुर रोड बस सेवा दशहरा के अवसर पर राजपुर रोड ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जाएगी. किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आएंगी.
- क्लेमेंट टाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट तक चलने वाली रोड बस सेवा पंत रोड लैंसडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुये राजपुर रोड कुठाल गेट तक जायेगी. वापसी का भी यही रूट रहेगा
- रायपुर रोड, मालदेवता, सहस्त्रधारा रोड बस सेवा चूनाभट्टा रायपुर रोड से संचालित की जायेगी. ये बसे सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेंगी.
- नालापानी-सीमाद्वार बस सेवा रायपुर रोड से सर्वे चौक से क्रॉस रोड होते हुये फालतू लाईन से दर्शन लाल चौक होकर जाएगी
- बुद्धा चौक,दर्शनलाल चौक,डूंगा हाउस तिराहा,कनक चौक,रोजगार तिराहा,कान्वेट,ओरिण्ट चौक,लैन्सडाउन चौक,सर्वे चौक,होटल पैसफिक तिराहा,मनोज क्लीनिक पर पुलिस प्रशासन द्वारा बैरियर व्यवस्था भी की गई है.
वहीं, दशहरे के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने दो प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की है. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया की परेड ग्राउंड पर होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है. एसपी सिटी ने बताया कि इस दिन परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो जोन रहेगा. वही कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जायेगा.