देहरादून: रक्षाबन्धन त्योहार के मद्देनजर देहरादून शहर के अलग-अलग क्षेत्र में पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था बनाई गई है. जिससे आमजनता को आवाजाही में परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं, पुलिस द्वारा अपील की गई है कि त्योहारी सीजन और स्मार्ट सिटी कार्य के मद्देनजर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये व्यस्त मार्गों के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें. वहीं, अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क और कोविड गाइडलाइन का पालन करें. देहरादून पुलिस द्वारा शहर में निम्नलिखित रूप से आज यातायात व्यवस्था बनाई गई है.
बता दें कि देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत रक्षाबन्धन पर यातायात व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा. वहीं, भारी वाहनों को लालतप्पड़, ट्रांसपोर्टनगर, नयां गांव, मालदेवता आदि बाहरी स्थलों पर रोका जायेगा. देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत बाहरी प्वाइंटों पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में थाना क्लेमेंट टाउन, पटेलनगर, नेहरू कॉलोनी, रायपुर, राजपुर, बसंत विहार, प्रेमनगर द्वारा भारी वाहनों के डायवर्जन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.