देहरादून: सात मई को गंगोत्री और यमुनोत्री, 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुल रहे है. जिसको लेकर लाखों श्रद्धालु देवभूमि का रुख करेंगे. हर साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा में ट्रैफिक जाम उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. इस साल ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. जिसके चलते यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद उत्तराखंड पुलिस के सामने ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या रहती है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को जगह-जगह जाम से जूझना पड़ता है. जाम के दौरान लोग घण्टो जाम में फंसे रहते हैं. वहीं, यात्रा के दौरान लोगों को पार्किंग की समस्या से भी जूझना पड़ता है.