देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन के 19 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी 19 सालों में प्रदेश के परंपरागत फसलों के बीजों की प्रमाणिकता नहीं हो पाई है. जिसके कारण पर्वतीय इलाकों के किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में पहाड़ी फसलों की अच्छी मांग है. जिसके कारण अब राज्य सरकार केंद्र से प्रदेश की परंपरागत फसलों के बीजों को प्रमाणिकता दिलाने के प्रयास में जुट गई है.
बता दें कि भारत सरकार की ओर से सिर्फ प्रमाणित बीजों की खरीद पर ही किसानों को सब्सिडी दी जाती है. अब तक प्रदेश की परंपरागत फसलों के बीजों की प्रमाणिकता नहीं हो पाई है, जिससे किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ईटीवी भारत से बात करते हुए सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राज्य सरकार लगातार कृषि मंत्रालय से प्रदेश के परंपरागत फसलों के बीजों को प्रमाणित करने की गुहार लगा रही है.
पढ़ें-अब स्पेशल मास्क पहनकर ड्यूटी करेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, गंभीर बीमारियों से होगा बचाव
सुबोध उनियाल ने कहा अगर उनका यह प्रयास सफल होता है तो इससे आने वाले दिनों में किसानों को लाभ मिलेगा. जिसके बाद अन्य बीजों की तर्ज पर ही पहाड़ के किसान भी सब्सिडी पर परंपरागत फसलों के बीज खरीद पाएंगे.