देहरादून/मुंबईः तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का बुधवार को माया नगरी मुंबई में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और महाराष्ट्र की पर्यटन राज्य मंत्री अदिति ठाकरे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर में 55 स्टाल, मंडपों में उत्तराखंड सहित 16 राज्यों के लगभग 108 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं. जिसमे निजी होटल, ट्रैवल, एडवेंचर व्यवसायियों की ओर से स्टॉल लगाए गए हैं.
टूरिज्म फेयर के पहले दिन ही उत्तराखंड पर्यटन के स्टॉलों पर लोगों का विशेष आकर्षण बना रहा. इन स्टॉलों में योगासन, राफ्टिंग, साइकिलिंग आदि का डेमोस्टेशन भी दिया जा रहा है. इंटरनेशनल ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर के शुभारंभ के मौके पर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विंटर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इसको ध्यान में रखते हुए इस साल भी उत्तराखंड पर्यटन पर्यटकों के लिए विशेष तैयारियों में जुटा है.
ये भी पढ़ेंः बुधवार को 2,306 श्रद्धालुओं ने किए चारधाम के दर्शन, अब तक 25,811 कर चुके दर्शन
सतपाल महाराज ने बताया कि धार्मिक पर्यटन के साथ शीतकालीन पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन की ओर से जिला प्रशासन के साथ मिलकर नैनीताल, भीमताल, पंगोट, मसूरी समेत कई स्थानों पर विंटर कार्निवाल आयोजित किया जाता है. पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि उत्तराखंड का औली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ स्कीइंग के लिए भी बेहद लोकप्रिय है. जबकि, ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए केदारकंठ ट्रैक भी उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ही है. ऐसे ही चकराता, नाग टिब्बा, मसूरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ की सुंदरता देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.