देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को सुंदर व स्वच्छ बनाए जाने को लेकर पर्यटन विभाग, स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है. जिसके तहत 17 सितंबर से प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके साथ ही स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा.
स्वच्छता पखवाड़े के तहत 17 सितंबर को देहरादून में राजपुर से झड़ीपानी (मूसरी) ट्रैक, गुच्चूपानी, जॉर्ज एवरेस्ट, 18 सितंबर को अल्मोड़ा में करबला से देयोली डाना मंदिर, 19 सितंबर को बागेश्वर में कौसानी, 20 सितंबर को चमोली के अनुसुइया ट्रैक, 21 सितंबर को चंपावत में सिलिंग्टन चाय बागान, 22 सितंबर को रुद्रप्रयाग में देवरियाताल ट्रैक, मेहखाना देवी, 24 सितंबर को उत्तरकाशी में नतीन से दयारा बुग्याल, 25 सितंबर को पौड़ी के मुख्य शहर, 26 सितंबर को नैनीताल में तितली, तयार, क्यारी, रामनगर, 28 सितंबर को ऊधम सिंह नगर में बौर्जलासाय, 29 सितंबर को पिथौरागढ़ में नयाबाजार, निकट केमो स्टेशन और 30 सितंबर को हरिद्वार में चंडीपुल, मनसा देवी में यह अभियान चलाया जायेगा.
पढ़ें-उत्तराखंड में गधा भी बोलता है 'ढैंचा-ढैंचा', हरक सिंह रावत को त्रिवेंद्र ने बताया महान चरित्र वाला
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विशेष पहल शुरू की जा रही है. इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है.