6. धामी सरकार में जीरो टॉलरेंस की उड़ी धज्जियां, यतीश्वरानंद ने भ्रष्टाचार के आरोपी का बढ़ाया कद
नादेही चीनी मिल में अनियमितताओं के मामले में आरोपी अधिकारी आरके सेठ को उत्तराखंड शुगर का महाप्रबंधक बना दिया गया है. विभागीय मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद का इस मामले में कहना है कि विभाग के पास अभी कोई अनुभवी अधिकारी नहीं है. सितारगंज मिल को चलाने के लिए किसी अनुभवी अधिकारी की जरूरत थी, लिहाजा आरोपी अधिकारी आरके सेठ को जिम्मेदारी दी गई है.
7. बड़ी उपलब्धि: एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील का जलस्तर पहली बार 830 मीटर पहुंचा, बढ़ेगा बिजली उत्पादन
42 वर्ग किलोमीटर में फैली एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर पहुंच गया है, जिसको लेकर टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) के सभी अधिकारी आज व्यू प्वाइंट पर पहुंचे और झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर छूने पर खुशी मनाई. टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने बताया कि जब से टिहरी बांध बना है, तब से आज शुक्रवार को पहली बार टिहरी झील का जलस्तर उत्तराखंड सरकार की अनुमति के बाद 830 आएल मीटर भरा गया है.
8. बलूनी बोले- BJP हाउसफुल, हरदा के अलावा सब आने को तैयार, बाजवा वाला बयान निंदनीय
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में बोलते हुए बलूनी ने कहा कि भाजपा को हाउसफुल का बोर्ड लगाना पड़ रहा है, तमाम लोग बीजेपी में शामिल होने के लिए लालायित हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हरीश रावत को छोड़कर सारे लोग बीजेपी में आने के लिए तैयार हैं. इसके साथ बलूनी ने दलित सीएम बनाने और बाजवा को बड़ा भाई कहने वाले बयान को लेकर भी हरीश रावत पर निशाना साधा है.
9. YELLOW ALERT: कुमाऊं के इन जिलों में हो सकती है बारिश, रहिए सतर्क
प्रदेश में बारिश का दौर थमा नहीं है. बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी ओर कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीब्र बौछारें पड़ने का अंदेशा जताया गया है.
10. उत्तराखंड के इन शहरों में क्या हैं आज डीजल-पेट्रोल के दाम, देखें यहां
उत्तराखंड में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली सा बदलाव देखने को मिला है. यहां कल के मुकाबले राजधानी में आज डीजल में 11 पैसे और पेट्रोल में 5 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, देहरादून में आज पेट्रोल 97.68 और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.