1- हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरयू नदी में अवैध खनन जारी, 'सरकार' पर खड़े हुए कई सवाल
नैनीताल हाइकोर्ट के निर्देशों के बाद गोमती नदी में भारी मशीनों से खनन बंद कर दिया गया है. लेकिन, जिले के ही सरयू नदी में भारी मशीनों से खनन लगातार जारी है. ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों और राज्य सरकार पर कई तरह के प्रश्न खड़े हो रहे हैं.
2- उत्तरकाशी: ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी, शुरू किया अनशन
उत्तरकाशी के मुख्य द्वार चिन्यालीसौड़ नगर क्षेत्र की आबादी वर्षों से पेयजल आपूर्ति पूरी न होने के कारण समस्याओं से जूझ रही है. लेकिन, वर्षों से इस मूलभूत समस्या के समाधान के लिए पेयजल निगम और जल संस्थान की ओर कोई समाधान नहीं निकाला गया है. जिस कारण नगरवासी आमरण अनशन पर बैठे हैं. इसके साथ ही समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
3- बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
देहरादून के नगर कोतवाली थाने में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. पीड़ित के मुताबिक, एक व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्रालय का कर्मचारी बताकर 16 बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की. जिसे लेकर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
4- 56 साल की महिला ने कोरोना से हारी 'जंग', इलाज के दौरान मौत
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती अल्मोड़ा निवासी कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई. बीते दिने 56 वर्षीय महिला दिल्ली से लौटी थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसे होम क्वारंटाइन किया गया था. इस दौरान बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर महिला को 11 जून को हल्द्वानी के बेस अस्पताल लाया गया था. जहां 15 जून सोमवार सुबह महिला का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वहीं, सोमवार देर शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
5- ठाणे से लालकुआं के लिए आज रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन
उत्तराखंड वासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज रात महाराष्ट्र के ठाणे से चलेगी. ट्रेन 18 जून की सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 24 बोगियों वाली इस ट्रेन से 1500 से अधिक उत्तराखंडी वापस आएंगे. ये ट्रेन करीब 1,553 किलोमीटर की यात्रा 27 घंटे 15 मिनट में तय करेगी.