देहरादून: बीते दिन से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं बरिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव सेंकते दिखाई दिये. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं तापमान में हुए गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने 8 फरवरी यानि आज को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है.
पढ़ें:एसएस एरकॉन कंपनी में चोरी का खुलासा, तीन लाख रुपए के साथ 6 लोग गिरफ्तार
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि दो हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है.वहीं बारिश और बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं पिथौरागढ जनपद, चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का क्रम जारी है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कई जगह बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है.