उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम, मौसम विभाग का अलर्ट - देहरादून में आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं तापमान में हुए गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून  ने 8 फरवरी यानि आज को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है.

उत्तराखंड में मौसम.

By

Published : Feb 8, 2019, 11:17 AM IST

देहरादून: बीते दिन से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हो रही है. वहीं बरिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई जगह लोग ठंड से बचने के लिए अलाव सेंकते दिखाई दिये. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं तापमान में हुए गिरावट को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून ने 8 फरवरी यानि आज को जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों का एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है.

पढ़ें:एसएस एरकॉन कंपनी में चोरी का खुलासा, तीन लाख रुपए के साथ 6 लोग गिरफ्तार

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को भी प्रदेश के कुछ मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि दो हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है.वहीं बारिश और बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है. वहीं पिथौरागढ जनपद, चमोली, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात का क्रम जारी है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में कई जगह बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है.

पढ़ें:2013 आपदा के बाद भी खतरे की जद में मदकोट

मौसम निदेशक विक्रम सिंह के बताया कि प्रदेश में 9 फरवरी से मौसम सामान्य होने लगेगा और तापमान में इजाफा दर्ज किया जा सकता है.

वहीं पहाडों की रानी मसूरी में देर रात जमकर बर्फबारी हुई. जिसके चलते कई जगह पर मार्ग बंद हो गए हैं. वहीं मसूरी में मौजूद पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की सभांवना जताई है. वहीं तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सुबह से ही मौसम साफ होने के साथ ही गुनगुनी धूप खिली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details