देहरादून:प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद अब मौसम का मिजाज सर्द होने लगा है. दिन में तो तापमान कम हो ही गया है, साथ ही अब रात भी पहले से सर्द होने लगी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेशवासी बारिश और उमस भरी गर्मी से परेशान थे, तो अब तापमान में कमी आने से उनको राहत मिली है.
प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज - उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
Uttarakhand weather
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के पूर्वानुमान की बात करें तो प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में दिन के वक्त धूप खिली रहेगी और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 33° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18° सेल्सियस रहेगा.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान