देहरादून:आगामी लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिला पुलिस ने शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चयनित करके अतिरिक्त फोर्स लगाने के निर्देश दिए गए हैं. जहां सिविल पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेगी.
मतदान सुरक्षा को लेकर जानकारी देती एसएसपी निवेदिता कुकरेती.
बता दें कि देहरादून में 74 अति संवेदनशील और 57 संवेदनशील बूथ हैं. इन बूथों पर पुराने विवाद, प्रत्याशी और वोटरों की संख्या को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी. सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा सिविल पुलिस भी तैनात रहेगी.
साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी भी बूथों की मॉनिटरिंग करेंगे और अति सवेंदनशील बूथों पर मतदान कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे वीडियोग्राफी और वायरलेस सेट भी दिए जाएंगे. चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने जनपद को 3 सुपर जोन में बांटा है. जिनमें 2 सुपर जोनल अधिकारी प्रत्येक जोन में नियुक्त किये गए हैं.
ये भी पढ़े:प्रेम विवाह करने वाले जोड़े ने लगाई सुरक्षा की गुहार, परिजनों से बताया जान का खतरा
वहीं जनपद में 11 राजपत्रित अधिकारी , 36 निरीक्षक, 371 उप निरीक्षक , 1919 कांस्टेबल , 2770 होमगार्ड , 450 पीपीडी , 273 ग्राम चौकीदार , 33 वन दरोगा , 125 वन रक्षक , 3 पीएस कंपनी और 10 कंपनी अर्द्धसैनिक बल की तैनाती की गई है.
वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सवेंदनशील बूथों को चिह्नित कर लिया गया है और अति सवेंदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की जायेगी. साथ बताया कि शहर में नाकाबंदी करके चेकिंग की जाएगी.