विकासनगर: थाना विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत हत्यारी में बीएचएल कंपनी के स्टोर मे चोरी हो गई थी. लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोरों ने स्टोर में रखा सामान चोरी कर लिया था, जिस पर विजय कुमार दास हाल निवासी ने थाना विकासनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ बीती 7 तारीख को मुकदमा पंजीकृत कराया था. पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए सामान के साथ डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है.
हत्यारी में बीएचएल कंपनी द्वारा टरबाइन का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन होने के कारण कार्य रुका हुआ था. जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वहां रखा सामान चोरी कर लिया. थाना प्रभारी विकासनगर ने एक टीम गठित की.
बता दें, पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को चोरी किए गए सामान के साथ डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी.