देहरादून: राज्य में पर्यटन उद्योग को विकसित करने एवं साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर ऋषिकेश में तीन दिवसीय गंगा कयाक फेस्टिवल के नौवें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी गंगा कयाक फेस्टिवल की मेजबानी करेगी. ऐसे में गंगा कयाक फेस्टिवल में प्रतिभाग करने वाले प्रतियोगी 10 से 14 फरवरी तक gangakayakfestival.org.in पर पंजीकरण कर सकते हैं.
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि गंगा कयाक फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद लगातार प्रयासरत हैं. कोविड के बाद पर्यटन के पुर्नरूद्धार के लिए धीरे-धीरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में साहसिक खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं. उन्होंने आयोजकों को कोविड महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, सभी प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश दिये हैं.