देहरादून/मसूरी: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नगरपालिका व विद्युत पोल पर राजनीतिक पार्टी से संबंधित प्रचार सामग्री और होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई की है. इस संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी कि अज्ञात लोगों ने नगरपालिका क्षेत्र व विद्युत पोल में आम आदमी पार्टी के प्रसार के होर्डिंग्स लगाए गए हैं. जिसके लिए विभागीय अनुमति भी नहीं ली गई है. वहीं, पुलिस ने इन होर्डिंग्स को लगाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
बता दें कि रंगे हाथ होर्डिंग्स लगाते हुए पकड़े गए तीनों लोगों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस का मुताबिक, देहरादून के थाना रायपुर, नेहरु कॉलोनी , रायवाला व मसूरी में विद्युत विभाग व नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नगरपालिका व विद्युत विभाग की संपत्ति (विद्युत पोल) पर आम आदमी पार्टी से संबंधित होर्डिंग लगाए गए हैं.
वहीं, विभिन्न थाना क्षेत्रों में तहरीर प्राप्त होने पर एसएसपी ने तत्काल सभी थाना प्रभारियों को मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में कल को थाना मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 से सम्बंधित आरोपी मुकेश कुमार, राजेंद्र और कमल बिष्ट को फव्वारा चौक नेहरु कॉलोनी से गिरफ़्तार किया गया है.
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि आरोपी मुकेश ने पूछताछ में बताया कि उसकी घोसी गली में राज प्रिंटर के नाम से दुकान है. यह अपने साथी राजेंद्र के साथ प्रिंटिंग का काम करता है. सबसे पहले इन्होंने दिल्ली से किसी उमेश वर्मा व नरेश ने टेलीफोन के माध्यम से संपर्क किया था व होर्डिंग लगाने की बात की गयी थी.