उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

प्रेम नगर लूटकांड: 45 तोले सोने के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में पैरवी के लिए वकील को दिया था आधा सोना - प्रेन नगर लूटकांड में तीन गिरफ्तार

इस खुलासे के बाद पुलिस अन्य तीन आरोपियों के साथ वकील की भी तलाश में जुट गई है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Dec 13, 2019, 11:11 PM IST

देहरादून: प्रेम नगर थाना क्षेत्र में इसी साल सात अक्टूबर को सर्राफा व्यापारी के यहां हुई लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अभी भी इस मामले में तीन आरोपी फरार है. पुलिस को आरोपियों के पास से लूटी गई 450 ग्राम ज्वेलरी और वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शिवपुरी, सोनू यादव और सतीश के खिलाफ दिल्ली के कई थानों में तीन दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है.

प्रेम नगर लूटकांड का खुलासा.

सुप्रीम कोर्ट के वकील को दिया लूट का सोना
लूट का खुलासा करते समय पुलिस ने एक रोचक बता भी बताई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह हर बार लूट का आधा सोना सुप्रीम कोर्ट के वकील को दे देते थे. प्रेम नगर लूट कांड के बाद भी उन्होंने आधा सोना उसी वकील को दे दिया था. ताकि समय आने पर वो वकील उनकी कोर्ट में पैरवी कर सके. इस खुलासे के बाद पुलिस अन्य तीन आरोपियों के साथ वकील की भी तलाश में जुट गई है.

पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: देहरादून में तीन और शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फ्लाइट से गए थे दिल्ली से गोवा
देहरादून एसएसपी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि ये सभी शातिर किस्म के बदमाश है. वारदात को अंजाम देने के बाद ये अंडर ग्राउंड हो जाया करते थे. प्रेम नगर लूट के बाद पुलिस से बचने के लिए सभी ने अलग-अलग राज्यों में पनाह ले रखी थी. इस लूट के बाद तीन आरोपी बाइक से दिल्ली गए थे. इसके बाद तीनों 11 अक्टूबर को दिल्ली से फ्लाइट के जरिए गोवा गए थे.

गोवा में पुलिस को चकमा देकर कर्नाटक गए
आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे. पुलिस की दबिश को देखते हुए सभी आरोपी गोवा से कर्नाटक चले गए थे. कुछ समय गोवा में बिताने के बाद सभी दिल्ली आ गए थे. जैसे ही इनके दिल्ली में होने की सूचना मिली पुलिस ने दिल्ली पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: योग विधा की जानी बारीकियां, 65 चीनी साधकों ने भी लिया भाग

यह है मामला
बता दें कि इसी साल सात अक्टूबर को हथियारों के बल बदमाशों ने देव ज्वेलर्स के यहां से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाश अपने साथ करीब सवा किलो सोने की ज्वेलरी ले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details