देहरादून: सोमवार को कार्यमंत्रणा की समिति ने विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके चलते विधानसभा का विशेष सत्र 26 जून तक चलेगा. साथ ही कार्यमंत्रणा की समिति में 25 जून के संसदीय कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान कार्यमंत्रणा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक मौजूद रहे.
बता दें कि पूर्व में विधानसभा सत्र को 2 दिन चलाने का फैसला किया गया था. जिसके चलते 25 जून तक सत्र चलना था. लेकिन विपक्ष ने सरकार से सदन को ज्यादा दिनों तक चलाने के लिए कहा. जिसके मद्देनजर विशेष सत्र में1 दिन का समय बढ़ा दिया गया है. ऐसे में विधानसभा का विशेष सत्र 26 जून तक चलेगा. जिसके चलते मंगलवार को सरकार सदन में पंचायती राज विभाग का एक विधेयक पेश करेगी. साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय के एक संशोधित विधेयक को भी पेश किया जाएगा.