उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड विधानसभा सत्रः 26 जून तक चलेगा विशेष सत्र, कल ये विधेयक होंगे पेश - Indira Hridayesh

कार्यमंत्रणा की समिति ने विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया है.जिसके चलते विधानसभा का विशेष सत्र 26 जून तक चलेगा. और मंगलवार को सरकार सदन में पंचायती राज विभाग का एक विधेयक पेश करेगी. साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय के एक संशोधित विधेयक को भी पेश किया जाएगा.

कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

By

Published : Jun 24, 2019, 8:56 PM IST

देहरादून: सोमवार को कार्यमंत्रणा की समिति ने विधानसभा के विशेष सत्र को एक दिन बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके चलते विधानसभा का विशेष सत्र 26 जून तक चलेगा. साथ ही कार्यमंत्रणा की समिति में 25 जून के संसदीय कार्यों के बारे में भी चर्चा की गई. इस दौरान कार्यमंत्रणा बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक मौजूद रहे.

जानकारी देते संसदीय कार्य मंत्री, मदन कौशिक और नेता प्रतिपक्ष, इंदिरा हृदयेश.

बता दें कि पूर्व में विधानसभा सत्र को 2 दिन चलाने का फैसला किया गया था. जिसके चलते 25 जून तक सत्र चलना था. लेकिन विपक्ष ने सरकार से सदन को ज्यादा दिनों तक चलाने के लिए कहा. जिसके मद्देनजर विशेष सत्र में1 दिन का समय बढ़ा दिया गया है. ऐसे में विधानसभा का विशेष सत्र 26 जून तक चलेगा. जिसके चलते मंगलवार को सरकार सदन में पंचायती राज विभाग का एक विधेयक पेश करेगी. साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय के एक संशोधित विधेयक को भी पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़े:बेटे और बहू के साथ त्रियुगीनारायण पहुंचे गुप्ता बंधुओं का इस तरह हुआ स्वागत, 100 पुरोहितों ने दिया आशीर्वाद

दरअसल, विपक्ष ने सत्ता पक्ष पर सदन कम समय तक चलाने के आरोप लगाए थे. विपक्ष का कहना था कि विधायक जन मुद्दों को लेकर सदन में सत्तापक्ष की घेराबंदी ना कर सके इसलिए ऐसा किया जा रहा है.
वहीं संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि मंगलवार को पंचायती राज विभाग और आयुर्वेद विश्वविद्यालय के विधेयक को सदन में पेश किया जाएगा. जिसके चलते मंगलवार शाम को एक बार फिर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details