देहरादून: राजधानी में होली के बाद झंडे जी मेले की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. 13 मार्च को ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आयोजन होना है. ऐसे में करोना वायरस की आशंका को देखते हुए विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएमओ ने मेले का निरीक्षण किया.
ऐतिहासिक झंडे जी मेले का आयोजन 13 मार्च को होना है. जिसमें देश के विभिन्न जगहों से संगत और लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में करोना वायरस फैलने की आशंका को देखते हुए विशेष इंतजामात किये गये हैं.