उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी टाटा की 135 बसें - Uttarakhand Transport Corporation fleet will join new buses

टाटा कंपनी ने लौटाई गई सभी 150 बसों के गियर लीवर बदल दिए हैं. जनवरी में टाटा कंपनी ने 15 बसों को 15 बसों को ट्रायल के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम में भेजा था. जिसके सफल ट्रायल के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने टाटा कंपनी से शेष बची 135 बसों को वापस अपने बेड़े में शामिल करने का मन बना लिया है.

buses-to-be-included-in-uttarakhand-transport-corporations-fleet
परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी टाटा की 135 बसें

By

Published : Mar 6, 2020, 7:55 PM IST

देहरादून: गियर लीवर टूटने की शिकायतों की वजह से टाटा कंपनी को लौटाई गई सभी 150 बसों को एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से टाटा कंपनी को मंजूरी दे दी गई है.

परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी टाटा की 135 बसें

बता दें कि, उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से पर्वतीय और मैदानी रूटों पर संचालित करने के लिए टाटा और अशोक लेलैंड कंपनी को 150-150 बसों के ऑर्डर दिए गए थे. इसके तहत टाटा कंपनी की ओर से 150 छोटी बसें पिछले साल भिजवा दी गई थी. मगर इन सभी बसों में गियर लीवर टूटने की शिकायतों के बाद निगम ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) से जांच करवाकर सभी 150 बसों को टाटा कंपनी को लौटा दिया था.

पढ़ें-हल्द्वानी के हर्बल कलर देश विदेश में बने पहली पसंद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं तैयार

जिसके बाद टाटा कंपनी ने लौटाई गई सभी 150 बसों के गियर लीवर बदल दिए हैं. जनवरी में टाटा कंपनी ने 15 बसों को ट्रायल के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम में भेजा था. जिसके सफल ट्रायल के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने टाटा कंपनी से शेष बची 135 बसों को वापस अपने बेड़े में शामिल करने का मन बना लिया है.

पढ़ें-चमोली: जनसहभागिता से बीते चार सालों में ट्रेकिंग रुटों से उठाया गया 80 टन कचरा

उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि टाटा कंपनी को 135 बसों की वापस आपूर्ति के आदेश दे दिए गए हैं. ऐसे में इन सभी बसों का इसी माह होली के बाद संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details