देहरादून: गियर लीवर टूटने की शिकायतों की वजह से टाटा कंपनी को लौटाई गई सभी 150 बसों को एक बार फिर उत्तराखंड परिवहन निगम अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से टाटा कंपनी को मंजूरी दे दी गई है.
बता दें कि, उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से पर्वतीय और मैदानी रूटों पर संचालित करने के लिए टाटा और अशोक लेलैंड कंपनी को 150-150 बसों के ऑर्डर दिए गए थे. इसके तहत टाटा कंपनी की ओर से 150 छोटी बसें पिछले साल भिजवा दी गई थी. मगर इन सभी बसों में गियर लीवर टूटने की शिकायतों के बाद निगम ने सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी) से जांच करवाकर सभी 150 बसों को टाटा कंपनी को लौटा दिया था.
पढ़ें-हल्द्वानी के हर्बल कलर देश विदेश में बने पहली पसंद, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करती हैं तैयार