नई दिल्ली: गंगा की रक्षा के लिए हरिद्वार के मातृ सदन में अनशन पर बैठीं साध्वी पद्मावती की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया, तो वहीं दूसरी ओर स्वामी आत्मबोधानंद को भी एम्स दिल्ली में भर्ती करा दिया गया है.
डॉक्टरों की टीम मेडिसिन डिपार्टमेंट में कर रही टेस्टिंग
आपको बता दें कि स्वामी आत्मबोधानंद ने चार दिन पूर्व जल त्याग दिया था, जिसके बाद उनके वजन में भारी गिरावट आई. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी जांच कर रही थी, लेकिन वजन गिरता देख डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एम्स में रेफर करने के निर्देश दिए. जिसके बाद शनिवार दोपहर को उन्हें हरिद्वार से दिल्ली रेफर किया गया. देर शाम उन्हें एम्स में भर्ती करा दिया गया है और उन्हें मेडिसिन डिपार्टमेंट में एडमिट किया गया है.