उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

डोईवाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान तेज, पालिका ने लोगों से की ये अपील

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार डोईवाला नगर पालिका अभी दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर मुनि की रेती नगर पालिका है. डोईवाला नगर पालिका को पहले स्थान पर लाने के लिए स्वच्छता समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जनता से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिंक को डाउनलोड करने की अपील की गई.

swachh-survekshan-2020-campaign-intensifies-in-doiwala
डोईवाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान तेज

By

Published : Jan 13, 2020, 5:41 PM IST

डोईवाला: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जन जन तक पहुंचाकर घर, गांवों और शहरों को जागरुक किया जा रहा है. अब इसी कड़ी में भारत सरकार देश के शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 लीग का आयोजन करने जा रही है. इसमें उन शहरों का चयन किया जाएगा जो स्वच्छता के सभी मानकों पर खरा उतरेंगे. उत्तराखंड के शहरों में भी इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है. भारत सरकार की टीमें शहरों में जाकर स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी जुटा रही हैं.

उत्तराखंड में चल रहे सर्वेक्षण के अनुसार डोईवाला नगर पालिका अभी दूसरे स्थान पर है, जबकि पहले स्थान पर मुनि की रेती नगर पालिका है. डोईवाला नगर पालिका को पहले स्थान पर लाने के लिए स्वच्छता समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जनता से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिंक को डाउनलोड करने की अपील की गई. साथ ही उसमें अपने नगर पालिका की स्वच्छता से संबंधी सवालों के जवाब देने को भी कहा गया.

डोईवाला में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान तेज

पढ़ें-सावधान! कालाढूंगी के इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा गुलदार, चैन की नींद सो रहा वन महकमा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पीएस चौहान ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी जुटाई जाएगी. उन्होंने कहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में डोईवाला पहले स्थान पर आ सके इसके लिए भी प्रयास तेज किये जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details