देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन में गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया. विपक्ष ने सदन में गन्ना किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सवाल किये. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही सदन में कार्यस्थगन कर नियम 310 के तहत गन्ना किसानों की समस्या पर चर्चा की मांग की. जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत स्वीकार किया और प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की गई.
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में गन्ना किसानों का मुद्दा छाया रहा. दूसरे दिन सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने कार्य स्थगन कर नियम 310 के तहत मुद्दे पर चर्चा की मांग की. सदन के भीतर विपक्ष के सभी विधायकों ने एक-एक कर गन्ना किसानों की समस्या को विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सदन के पटल पर रखा.
पढ़ें-योगा ब्रांड एंबेसडर के मामले में CM ने लिया एक्शन, सेवा विस्तार और वेतन देने का आदेश