देहरादून:सोमवार को कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा भवन में कृषि विभाग से संबंधित विभागों की बैठक ली. इस बैठक में कृषि विभाग से संबंधित विभागों के एकीकरण और फील्ड के पद बढ़ाने को सहमति प्रदान की गई.
कृषि से जुड़े विभागों की बैठक लेते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कृषि और उद्यान से संबंधित हर एक न्याय पंचायत स्तर पर दो अधिकारी काम करेंगे. वर्ग 3 के पद को उच्चीकृत करते हुए वर्ग 2 में समाहित कर एक वर्ग बनाया जाएगा. इसके अतिरिक्त कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में संपूर्ण अधिकारों के साथ निदेशक पद बनाए जाने पर सहमति दी गई है. चाय बोर्ड, रेशम विभाग, भेषज विभग, जड़ी-बूटी विभाग के निसंवर्गीय पद को सूचित कर अधिकारी तैनात किए जाने की बात भी बैठक में कही गई.