देहरादून: उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग में अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण छात्रवृत्ति के लिए प्रयोग की जाने वाली ई-स्कॉलरशिप पोर्टल है. इस पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक होने के बावजूद साइट से रिन्यूअल का ऑप्शन गायब है. जिस कारण पिछले वर्ष के पात्र छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के तहत दी जाने छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए एक मात्र ऑनलाईन वेबसाईट में खामी चल रही है. छात्रवृत्ति के आवेदन के लिए 15 अक्टूबर अंतिम तिथि है और ई स्कॉलरशिप की वेबसाइट पर रिन्यूअल का ऑप्शन गायब है. जिसकी वजह से नए छात्र तो आवेदन कर पा रहे हैं. लेकिन जिस छात्र ने पिछली बार छात्रवृत्ति ली है, वे इस बार आवेदन नहीं कर पा रहा हैं.