देहरादून: प्रदेश में जल्द ही अरोमा पार्क स्थापित किए जाने की तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर को चिन्हित किया गया है. यह अरोमा पार्क उत्तराखंड राज्य का पहला अरोमा पार्क होगा.
आपको बता दें कि इस अरोमा पार्क के खोले जाने से अब प्रदेश में सुगंध पौध पर आधारित उद्योग लगाना आसान हो जाएगा. काशीपुर में मौजूद 5 एकड़ भूमि में प्रदेश का पहला अरोमा पार्क स्थापित किए जाने की तैयारी है. यहां 40 से 50 उद्योग के माध्यम से 500 करोड़ निवेश की संभावना है. इसके साथ ही साथ इससे लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार भी मिल पाएगा.
ये भी पढ़े: मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, कहा- 2020 में बढ़ेगा रिवर्स पलायन
उद्योग निरीक्षक सुधीर नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि काशीपुर में जिस स्थान पर हाट बाजार लगने जा रहे हैं. वहीं प्रदेश का पहला अरोमा पार्क भी शुरू किए जाने की योजना है. इससे यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. वहीं, इस पार्क में अरोमा इंडस्ट्री लगाने पर सरकार की ओर से भूमि क्रय व लीज की स्टाम्प ड्यूटी और कच्चे माल पर मंडी शुल्क में 5 साल तक शत प्रतिशत छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि इसरो में पार्क पर उत्पादन शुरू होने के बाद कच्चे माल पर 5 साल तक मंडी शुल्क व जीएसटी में छूट दी जाएगी. जिसमें बैंक ऋण पर 6% की दर से अधिकतम 4 लाख प्रतिवर्ष ब्याज अनुदान के तौर पर दिया जाएगा.