उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: राज्य आंदोलनकारी ने मतदाता सूची में लगाया गड़बड़ी का आरोप - राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान

देहारदून में राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची को लेकर कई सवाल खड़े किए. साथ ही मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की बात कही.

राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान.

By

Published : Sep 29, 2019, 7:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में गड़बड़ी होने की बात कही. साथ ही कहा कि वोटर लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम भी आए हैं जो सालों पहले ही गांव छोड़ कर चले गए हैं. इसी के विरोध में रविंद्र जुगरान ने चुनाव आयोग से संशोधन की मांग कर राज्य में लोकसभा, विधानसभा, निकाय और पंचायत चुनाव की एक ही मतदाता सूची होने की बात कही.

राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान.

आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान ने कहा कि उच्च न्यायालय ने 12 सितंबर 2019 को राज्य निर्वाचन आयोग को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए थे. जिसमें लोकसभा, विधानसभा, पंचायत चुनाव व निकाय की एक ही मतदाता सूची होने और मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक किया जाने के निर्देश दिए थे. साथ ही जिसके पास मतदाता पहचान पत्र हो उसका अनिवार्य रूप से मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जाए. लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य सरकार ने इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की.

पढ़ें:पौड़ी में तीव्र मोड़ से हटाए जाएंगे होर्डिंग-बैनर, जानिए क्या है वजह ?

रविंद्र जुगरान ने आरोप लगाते हुए कहा कि न ही स्थाई निवास का सत्यापन हुआ और न ही उत्तराखंड में रहने का सत्यापन हुआ, घर में ही बैठकर मतदाता सूची तैयार करने का काम किया जा रहा है. इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग को दो बार पत्र लिख चुके हैं कि दूसरे राज्यों की तरह इस राज्य में भी एक मतदाता सूची तैयार की जाए. रविंद्र ने कहा कि अगर गांवों में अगर 80 प्रतिशत तक मतदान हो रहे है, तो फिर पलायन कहां हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details