देहरादून: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पुल की रिपोर्ट आने के बाद शासन की नींद खुली है. जिसके बाद प्रदेशभर के पुलों का तकनीकी परीक्षण करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. दरसअल लक्ष्मण झूला पुल को लेकर आयी रिपोर्ट में पुल के असुरक्षित होने की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.
ऋषिकेश में अंग्रेजों के जमाने का लक्ष्मण झूला पुल अब लोगों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया है. दरअसल लक्ष्मण झूला पुल को लेकर हाल ही में तकनीकी परीक्षण करवाया गया था. जिसमें पुल को लेकर कई खामियों की बात सामने आई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि लक्ष्मण झूला पुल अपनी मियाद पूरी कर चुका है. इस पुल के कई हिस्से बेहद कमजोर हो चुके हैं. रिपोर्ट के इसी पहलू को देखते हुए शासन स्तर से पुल पर आवाजाही को रोकने के आदेश दिये गए हैं. लक्ष्मण झूला पुल को लेकर आई इस रिपोर्ट के बाद शासन ने प्रदेश के सभी पुलों का तकनीकी परीक्षण करवाने का निर्णय लिया.
पढ़ें-दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ी शबाना ने जीता गोल्ड मेडल, हुईं सम्मानित