उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

लक्ष्मण झूला पुल की रिपोर्ट पर शासन गंभीर, उत्तराखंड के सभी पुलों का होगा सर्वे - Dehradun News

मुख्य सचिव उत्पल कुमार के मुताबिक प्रदेश के सभी पुलों का तकनीकी परीक्षण कराने के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि जहां भी उचित होगा वहां जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

प्रदेश के सभी पुलों के तकनीकी परीक्षण के दिए आदेश

By

Published : Jul 12, 2019, 6:41 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 7:27 PM IST

देहरादून: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला पुल की रिपोर्ट आने के बाद शासन की नींद खुली है. जिसके बाद प्रदेशभर के पुलों का तकनीकी परीक्षण करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं. दरसअल लक्ष्मण झूला पुल को लेकर आयी रिपोर्ट में पुल के असुरक्षित होने की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.

प्रदेश के सभी पुलों के तकनीकी परीक्षण के दिए आदेश.

ऋषिकेश में अंग्रेजों के जमाने का लक्ष्मण झूला पुल अब लोगों की आवाजाही के लिए रोक दिया गया है. दरअसल लक्ष्मण झूला पुल को लेकर हाल ही में तकनीकी परीक्षण करवाया गया था. जिसमें पुल को लेकर कई खामियों की बात सामने आई थी. रिपोर्ट में बताया गया कि लक्ष्मण झूला पुल अपनी मियाद पूरी कर चुका है. इस पुल के कई हिस्से बेहद कमजोर हो चुके हैं. रिपोर्ट के इसी पहलू को देखते हुए शासन स्तर से पुल पर आवाजाही को रोकने के आदेश दिये गए हैं. लक्ष्मण झूला पुल को लेकर आई इस रिपोर्ट के बाद शासन ने प्रदेश के सभी पुलों का तकनीकी परीक्षण करवाने का निर्णय लिया.

पढ़ें-दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ी शबाना ने जीता गोल्ड मेडल, हुईं सम्मानित

मुख्य सचिव उत्पल कुमार के मुताबिक प्रदेश के सभी पुलों का तकनीकी परीक्षण कराने के आदेश दे दिए गए हैं. मुख्य सचिव ने कहा कि जहां भी उचित होगा वहां जरूरी कदम उठाए जाएंगे. मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए इस पर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए उचित कदम उठा रही है.

पढ़ें-दिव्यांग सीटिंग वॉलीबॉल खिलाड़ी शबाना ने जीता गोल्ड मेडल, हुईं सम्मानित

बता दें कि कुछ ही दिनों में कांवड़ यात्रा शुरु होने जा रही है. साथ में ही प्रदेश में चारधाम यात्रा भी अपने चरम पर है. जिसके कारण उत्तराखंड में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में कई ऐसे पुल हैं, जिससे होकर यात्रियों को गंतव्य स्थल तक पहुंचना होता है. जिसके देखते हुए सरकार ने प्रदेश के पुलों के तकनीकी निरीक्षण के आदेश दिये हैं.

Last Updated : Jul 12, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details