उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

IPHS लागू होने से स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा बदलाव, सरकार ने तेज की कवायद - इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड

राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव करते हुए उत्तराखंड सरकार अब इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों को लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. इसके तहत राज्य के सभी ट्रामा सेंटर और बेस अस्पतालों को बड़े अस्पतालों में मर्ज किया जाएगा.

das

By

Published : Jul 18, 2019, 5:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों को अस्पतालों में लागू करने के लिए राज्य सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसके तहत बड़े अस्पतालों का बेस अस्पताल और ट्रामा सेंटर में विलय किया जाएगा. साथ ही डॉक्टर की नियुक्ति भी तय मानको के अनुरूप ही की जाएगी.

पढ़ें:मसूरी: सामान की कीमत को लेकर भिड़े दुकानदार और पर्यटक, जमकर की मारपीट

बता दें कि स्वास्थ्य महकमे की तरफ से इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसे कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद इन मानकों के आधार पर ही अस्पतालों के विलय और नियुक्ति को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस नई व्यवस्था के लागू होने से अस्पतालों के बीच की भिन्नता को खत्म किया जा सकेगा.

पढ़ें:युवती ने फंदे से लटकर दी जान, खबर सुनते ही मंगेतर ने भी मौत को लगाया गले

गौरतलब है कि नई व्यवस्था से अस्पतालों में एक तय मानक लागू हो सकेगा. अधिक डॉक्टर्स वाले अस्पतालों से डॉक्टर्स को हटाकर कम संख्या वाले अस्पतालों में नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही फार्मसिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ को भी उचित संख्या में अस्पतालों में तैनाती मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details