देहरादून: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बढ़ते मामलों के मद्देनजर एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. पुलिस द्वारा बेवजह घूमने वाले, मास्क न पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसएसपी द्वारा घंटाघर देहरादून में सीपीयू व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग कर अनावश्यक रूप से घूमने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातर वृद्धि हो रही है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे गंभीरता से न लेते हुए अनावश्यक रूप से शहर में आवाजाही की जा रही है. इस दौरान मुख्य मार्गों पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर लगातार चेकिंग की जा रही है. लेकिन लोग मुख्य मार्गों से बचते हुए गलियों व अन्य लिंक मार्गों का प्रयोग कर अनावश्यक आवाजाही कर रहे हैं. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने मीटिंग के दौरान ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसएसपी ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अलग-अलग टीमें भी गठित की हैं.