देहरादून: नगर को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. साल 2022 तक देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का लक्ष्य है. इसके लिए लगभग 450 करोड़ के टेंडर जारी हुए हैं. जिससे आईटीआई भवन निर्माण और शहर के मुख्य 22 चौराहों का कायाकल्प होना है.
speeding exercises to make dehradun the city smart. बता दें कि नगरवासियों को लंबे इंतजार के बाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का काम सरकार द्वारा शुरू किया जा रहा है. जिसके तहत 190 करोड़ की लागत से स्मार्ट रोड परियोजना का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. वर्तमान में देहरादून के शहरवासी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. ऐसे में स्मार्ट सिटी बनने से शहर का विकास होने की काफी उम्मीदें हैं.
ये भी पढ़े:बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही नहीं किया पौड़ी का विकास, मांगनी चाहिए माफी: हरीश रावत
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम शुरू हो गया है. जिसमें स्मार्ट सिग्नल, स्मार्ट रोड, स्मार्ट टॉयलेट और एटीएम लगाएं जा रहे हैं. साथ ही बताया कि कुछ काम शुरू हो गए हैं और कुछ कामों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत 450 करोड़ के काम कराने के लिए स्वीकृति हो गई है और सीएम से इन कामों का शुभारंभ करवाया जाएगा. मेयर ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर के लोगों को भी स्मार्ट होना होगा.