देहरादून: उत्तराखंड में जब से सूचना का अधिकार अधिनियम लागू हुआ, तब से लेकर अब तक तकरीबन 11.5 लाख से ज्यादा आरटीआई लगाई जा चुकी हैं. अब तक कुल RTI के 4.4% मामले दूसरी अपील तक पहुंचे हैं.
उत्तराखंड में सूचना आयोग द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि अब कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हो चुका है. लिहाजा सूचना का अधिकार अधिनियम का आमजन बिना रोक-टोक लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आयोग द्वारा चार कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. यानी कि अब पिछले 2 सालों में कोविड-19 महामारी के चलते सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जाने वाली सूचनाओं और उनकी शिकायतों के मामले सुनने में जो समस्याएं सामने आ रही थी. वह अब सामने नहीं आएंगी.
ये भी पढ़ें: CM धामी कर चुके हैं 1090 घोषणाएं, अभी तक 163 के ही जारी हुए शासनादेश, RTI से खुलासा
उत्तराखंड में लगाई गई अब तक 11 लाख से ज्यादा RTI:उत्तराखंड सूचना आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर 2005 में सूचना का अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से जून 2022 तक प्रदेश में 11 लाख 56 हजार 694 सूचनाएं आरटीआई एक्ट के तहत मांगी गईं. इनमें से 1 लाख 15 हजार 135 मामले प्रथम अपील के लिए और मात्र 51 हजार 397 मामले सेकंड अपील के लिए आयोग में आए. यानी कि कुल आरटीआई के केवल 4.4% मामले ही सेकंड अपील तक पहुंचे. बाकी के मामलों से हम आरटीआई एक्ट के सक्सेस रेट का अंदाजा लगा सकते हैं.
मुख्य सूचना आयुक्त अनिल चन्द्र पुनेठा ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पदभार संभालने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त के अतिरिक्त तीन राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा, विपिन चन्द्र और अर्जुन सिंह आयोग में नियुक्त किए गए. उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण कुछ समय तक सभी कार्यालय लॉकडाउन के कारण बन्द रहे. या फिर सीमित स्टाफ के साथ खोले गए. इस दौरान आयोग ने मोबाइल के माध्यम से सेकंड अपीलों और शिकायतों का निस्तारण किया. उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से जून तक यानी 6 महीनों में आयोग ने 1,598 द्वितीय अपीलों और शिकायतों की सुनवाई करते हुए कुल 1,097 वादों का निस्तारण किया.
ये भी पढ़ें: RTI में बड़ा खुलासाः सरकारी खजाने से लाखों रुपए की पेंशन पा रहे पूर्व विधायक और उनके आश्रित
इन विभागों में लगती है सबसे ज्यादा RTI:उत्तराखंड सूचना आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 2 वर्षों में सबसे ज्यादा आरटीआई राजस्व और गृह विभाग में लगाई गई हैं जो कि कुल आरटीआई की तकरीबन 30 फीसदी हैं. वहीं सेकंड अपील में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग और शिक्षा विभाग के मामले देखने को मिले हैं. इस तरह से आरटीआई लगने के मामले में टॉप 5 विभागों की बात करें तो इसमें राजस्व, गृह विभाग, शिक्षा, वित्त और वन विभाग आते हैं. वहीं अगर उन विभागों की बात करें जिन पर सबसे कम आरटीआई लगाई जाती हैं, तो ऐसे पांच विभागों में प्रोटोकॉल, राज्य पुनर्गठन, धर्मस्य, आईटी और आपदा प्रबंधन विभाग ऐसे हैं.
इस जिले के लोग लगाते हैं सबसे ज्यादा RTI:वहीं इसके अलावा अगर बात करें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आरटीआई लगाने वाले लोगों की तो देहरादून जिला आरटीआई लगाने के मामले में सबसे आगे है. सूचना आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सेकंड अपील में- देहरादून से 37 फीसदी, हरिद्वार से 23 फीसदी, उधम सिंह नगर से 11 फीसदी, नैनीताल से 8 फीसदी, पौड़ी से 6 फीसदी, टिहरी और अल्मोड़ा से 3 फीसदी, चमोली और उत्तरकाशी से 2 फीसदी, पिथौरागढ़ से 1.5 फीसदी,
चंपावत, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग से 1 फीसदी से कम लोगों द्वारा आरटीआई की सेकंड अपील फाइल की गई है.
ये भी पढ़ें: RTI में खुलासा: सीएम ऑफिस से नहीं हुई UCC की घोषणा, दिल्ली से ऑपरेट होगी कमेटी