मसूरी:सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री से कैंट क्षेत्र में चुनाव कराने की मांग की है. पत्र में शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कैंट क्षेत्र में रह रहे लोगों की परेशानियों का भी जिक्र किया है.
शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने पत्र में लिखा है कि उत्तराखंड के सभी कैंट क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल पूर्व में ही खत्म हो गया है. काफी समय से चुनाव नहीं हुए हैं. जिस कारण लोगों को अपनी समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कत आ रही है. इसके कारण कैंटोनमेंट क्षेत्र में विकास के कार्य भी बाधित हो रहे हैं.