देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून में स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य 24 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत अगले 2 सालों में देहरादून की पांच मुख्य चिन्हित सड़कों को 250 करोड़ की लागत से स्मार्ट बनाया जाएगा.
मंगलवार से राजधानी में शुरू होगा स्मार्ट रोड का काम, ये मार्ग रहेंगे वन-वे - Roads of Dehradun
24 दिसम्बर से स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य ईसी रोड से शुरू किया जाएगा. इसके तहत बहल चौक से नैनी बेकरी तक सड़क मार्ग को वन-वे किया जा रहा है.
राजधानी में शुरू होगा स्मार्ट रोड निर्माण का काम
पढ़ें-निजी दौरे पर मसूरी पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मीडिया से बनाई दूरी
दून स्मार्ट रोड निर्माण के परियोजना प्रबंधक हरीश चंद्र जोशी ने बताया की स्मार्ट रोड निर्माण के तहत शुरुआत में बहल चौक से नैनी बेकरी के बीच सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा. इसमें पाइप बस्टिंग तकनीक से सीवर लाइन बिछाई जाएगी. इसके साथ ही मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था और सड़क सुधार के कार्य भी किए जाएंगे.
दून कि ये 5 सड़कें बनेंगी स्मार्ट
- ईसी रोड: आराघर से बहल चौक तक (2.9 किमी)
- हरिद्वार रोड: प्रिंस चौक से आराघर तक (1.5 किमी)
- राजपुर रोड: घंटाघर से दिलाराम चौक तक (1.8 किमी)
- चकराता रोड: घंटाघर से किशन नगर चौक तक (1.9 किमी)
- गांधी रोड : घंटाघर से सहारनपुर चौक तक (02 किमी)
Last Updated : Jan 3, 2020, 1:07 PM IST