देहरादून:प्रदेश के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लासेस से जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. जानकारी के मुताबिक राज्य के 200 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को इंटरनेट से जोड़ने का काम चल रहा है. विभाग का मकसद है कि स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन के जरिए स्मार्ट क्लासेस शुरू की जाए.
जानकारी के मुताबिक राज्य स्थापना दिवस पर राज्य के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास का तोहफा दिया जा सकता है. इसके लिए राज्य सरकार ने करीब 10 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है. इसके अलावा राज्य में छात्रों को कंप्यूटर की बेहतर जानकारी देने के लिए हाईटेक कंप्यूटर लैब बनाने को लेकर भी काम चल रहा है.