देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब इंटरनेट और कम्प्यूटर के जरिए हाईटेक एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि पहले चरण में 92 करोड़ के प्रोजेक्ट से प्रदेश के 500 माध्यमिक सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लॉस बनाए जाएंगे, जहां योग्य शिक्षकों के माध्यम से आधुनिक शिक्षा प्रणाली से बच्चों को पढ़ाया जाएगा.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में कम्प्यूटर, इंटरनेट और आधुनिक संसाधनों की मदद से पढ़ाया जा रहा था, जोकि काफी आकर्षक भी है. इसे चुनौती के रूप में लेते हुए प्रदेश के सरकारी स्कूलों को भी हाईटेक करने की दिशा में स्मार्ट क्लासेस का कॉन्सेप्ट लाया गया है.