देहरादून: राजधानी की मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा और कौशल विकास के लिए सालों से कार्य करने वाली समाजसेवी संस्था बिल्डिंग ड्रीम्ज फाउंडेशन की ओर से इस बार रक्षाबंधन के पर्व की नजदीकियों को देखते हुए एक खास पहल की गई है. इस संस्था की ओर से बस्तियों में रहने वाले बच्चों को खूबसूरत राखियां तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जो बाजार में बिकने वाली तरह-तरह की राखियों की तुलना में दिखने में बेहद ही खूबसूरत और किफायती भी हैं.
गौरतलब है कि बस्तियों में रहने वाले इन बच्चों को राखियां तैयार करने का प्रशिक्षण खोज संस्था के सदस्य ही दे रहे हैं. वहीं, संस्था की सदस्य रचिता भंडारी बताती हैं कि उनकी संस्था बच्चों को तरह-तरह के हैंडीक्राफ्ट तैयार करने का प्रशिक्षण देती आ रही है. ऐसे में पहली बार इस संस्था द्वारा बच्चों को राखियां तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि यह बच्चे आने वाले समय में अपने दम पर कोई कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें.
मलिन बस्तियों के बच्चों ने बनाई खूबसूरत राखियां, इन्हें खरीदकर बच्चों को बनाएं 'आत्मनिर्भर'
बस्तियों में रहने वाले यह बच्चे बाजारों में मिलने वाली सभी तरह की राखियां खुद अपने हाथों से तैयार करने में जुटे हैं. इसमें खूबसूरत मोतियों वाली राखी के अलावा ऊन से बनी कई तरह की खूबसूरत राखियां हैं.
हैंडमेड राखियां
पढ़ें-YELLOW ALERT: प्रदेश के इन छह जिलों में बारिश की अनुमान, SDRF अलर्ट पर
बहरहाल, अगर आप भी इस बार अपनी राखी के त्योहार को खास बनाना चाहते हैं तो बस्तियों में रहने वाले इन बच्चों की बनाई राखियों को खरीदने पर जरूर विचार करें. इसके लिए संस्था के इस मोबइल नंबर- 6399463996 पर सम्पर्क कर राखियों का ऑर्डर दे सकते हैं. याद रहे आपके द्वारा खरीदी कुछ राखियों से जमा होने वाले फंड से इन बच्चों का भविष्य निखर सकता है.
Last Updated : Aug 9, 2021, 11:07 AM IST