उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई पर फर्जीवाड़े का आरोप, जांच के लिए SIT गठित - सचिन उपाध्याय

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई और उनकी पत्नी के खिलाफ एसआईटी गठित कर दी गई है. दोनों पर जमीन फर्जीवाड़े का आरोप लगा है.

अपने भाई के साथ किशोर उपाध्याय (फाइल फोटो))

By

Published : Jul 24, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:02 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के खिलाफ सरकारी और गैर सरकारी जमीनों में फर्जीवाड़े का आरोप है. साथ ही बिजनेस पार्टनरशिप में धोखाधड़ी करने का भी आरोप है. जिसको लेकर इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार.

पुलिस के मुताबिक साल 2017 में सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी के खिलाफ नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने जमीनों के फर्जीवाड़े से संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन शिकायतकर्ता के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं हुई थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उधर, इस फर्जीवाड़े को गंभीरता को लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस मुख्यालय को एसआईटी गठित कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें:प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में होगी पेशी

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि आईजी गढ़वाल ने इस मामले में सर्कल ऑफिसर जया बलूनी के नेतृत्व में चार लोगों की एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 25, 2019, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details