उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

हरेला पर्व: सिडकुल की सराहनीय पहल, पांच हजार पौधे लगाने का रखा लक्ष्य - harela festival

हरेला पर्व को लेकर सिडकुल ने पूरे राज्य में हजारों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है.

हरेला पर्व पर सिडकुल की पहल.

By

Published : Jul 14, 2019, 1:45 PM IST

देहरादून: हरेला पर्व को लेकर राज्य भर में कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में सिडकुल पूरे उत्तराखंड में हजारों पेड़ लगाकर हरेला पर्व मनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए तमाम इंडस्ट्री को भी सहभागी बनाकर वहां वृक्षारोपण कराए जाने की कोशिशें की जा रही हैं.

हरेला पर्व पर सिडकुल की पहल.

राज्य अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास निगम द्वारा हरेला के पर्व को मनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इस मौके पर सिडकुल ने करीब 5000 पेड़ लगाने का लक्ष्य तय कर विभिन्न अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.

पढ़ें:5 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, किसानों को लागत निकालने के भी पड़े लाले

वहीं, सिडकुल के जीएम पीसी दुम्का ने अधिकारियों को निर्देश देकर वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए. ताकि प्रदेश भर में हरेला पर वृक्षारोपण किया जा सके. इससे पहले वन विभाग समेत दूसरे विभागों ने भी वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को तय किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details