देहरादून: राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला इलाके में आज शाम हड़कंप मच गया. दरअसल, लोगों को पता चला कि इस इलाके में एक ऐसे दुकानदार का परिवार रहता है जो दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई एक महिला के संपर्क में था. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस और डॉक्टरों को दी. जिसके बाद दुकानदार के पूरे परिवार को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
इस घटना के सामने आने के बाद से हाथीबड़कला इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था. पुलिस ने दुकानदाार के घर के बाहर क्वारंटाइन का एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है. बताया जा रहा है कि इनकी हाथीबड़कला में दुकान है. इस दुकान से कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई मिलिट्री हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर ने सामान खरीदा था.