उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

देहरादून में एक दुकानदार के परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन - Dehradun corona update

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई मिलिट्री हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर ने हाथीबड़कला की एक दुकान से सामान खरीदा था. जिसे देखते हुए दुकानदार के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

businessman-family-home-quarantine-in-dehradun
एक व्यापारी के परिवार को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : Apr 19, 2020, 9:50 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला इलाके में आज शाम हड़कंप मच गया. दरअसल, लोगों को पता चला कि इस इलाके में एक ऐसे दुकानदार का परिवार रहता है जो दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई एक महिला के संपर्क में था. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस और डॉक्टरों को दी. जिसके बाद दुकानदार के पूरे परिवार को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद से हाथीबड़कला इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था. पुलिस ने दुकानदाार के घर के बाहर क्वारंटाइन का एक नोटिस भी चस्पा कर दिया है. बताया जा रहा है कि इनकी हाथीबड़कला में दुकान है. इस दुकान से कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आई मिलिट्री हॉस्पिटल की महिला डॉक्टर ने सामान खरीदा था.

एक व्यापारी के परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन.

पढ़ें-प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित

मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने तुरंत व्यापारी के परिवार को 28 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही पूरे परिवार को निर्देशित किया गया है कि इस 28 दिनों के क्वारंटाइन पीरियड का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details