देहरादून:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल शनिवार को जारी हो गया. जिसका छात्र-छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन इसी के इतर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ऑफिशल वेबसाइट का सर्वर डाउन होने से छात्र- छात्रों को रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है.
जहां एक ओर सुबह से ही 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं में परीक्षाफल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा था. वहीं, ऑफिशल वेबसाइट www. ubse.uk.gov.in का सर्वर डाउन होने से छात्र-छात्राएं रिजल्ट कहां देखेंगे. जबकि विभाग को इसकी तैयारी पहले ही करनी चाहिए थी, छोटी सी अनदेखी से छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम देखने के लिए फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-DGP ने सीमा पर ड्रोन हमलों के मद्देनजर किया अलर्ट, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
बता दें कि कोरोना को देखते हुए को देखते हुए इस वर्ष परीक्षा के बजाय विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है. हाईस्कूल में 146386 परीक्षार्थी पास हुए हैं. कुल परीक्षाफल 99.09 फीसदी रहा है. 23688 परीक्षार्थी सम्मान सहित पास हुए हैं. 76768 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.30 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.86 फीसदी रहा है.
पढ़ें-UK Board Result: 10वीं में लड़के तो 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, बोर्ड का सर्वर डाउन
इंटरमीडिएट में 121171 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इंटर का कुल परीक्षाफल 99.56 फीसदी रहा. बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.40 फीसदी रहा. 99.71 फीसदी बालिकाएं पास हुई हैं.इंटर में 20955 परीक्षार्थी सम्मान के साथ पास हुए हैं. 63901 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं.