उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

इंटरसेप्टर के घेरे में होंगी अफगानिस्तान-आयरलैंड की टीम, दी गई अतिरिक्त सुरक्षा - देहरादून क्रिकेट स्टेडियम

उत्तराखंड पुलिस ने अफगानिस्तान और आयरलैंड टीमों को इंटरसेप्टर की सुविधा दी है. जिसमें टीमों के साथ एक पायलट गाड़ी को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही हरिद्वार से अतिरिक्त पुलिस भी बुलाई गई है.

इंटरसेप्टर के घेरे में होंगी अफगानिस्तान-आयरलैंड की टीम

By

Published : Feb 21, 2019, 11:30 PM IST

देहरादून: तीन टी-20, पांच वन-डे और एक टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें देहरादून पहुंची चुकीं हैं. आज देहरादून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड पुलिस के लिए दोनों टीमों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. पुलिस ने दोनों टोमों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई है.

पढ़ें- सदन में खुली सरकार के ओडीएफ दावों की पोल, सूबे के 384 स्कूलों में ही शौचालय गोल

उत्तराखंड पुलिस ने अफगानिस्तान और आयरलैंड टीमों को इंटरसेप्टर की सुविधा दी है. जिसमें टीमों के साथ एक पायलट गाड़ी को भी शामिल किया गया है. वहीं, हरिद्वार से अतिरिक्त पुलिस भी बुलाई गई है.

इंटरसेप्टर के घेरे में होंगी अफगानिस्तान-आयरलैंड की टीम

बता दें, अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमें देहरादून के रिजेंटा एलपी विलास में ठहरी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से काफी दूर है. जिसको देखते हुए पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरत रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details