देहरादून/मसूरी:दीपोत्सव के आगाज से पहले धनतेरस के दिन बाजारों में खूब चहल पहल दिखाई दी. लोगों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की. वहीं बाजारों में होनी वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये थे. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अधिकारियों को पहले से निर्देशित किया गया था. वहीं त्योहारी सीजन और धनतेरस की भीड़ को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
राजधानी में एसएसपी ने संभाला मोर्चा
आम से लेकर खास लोगों की अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने खुद मोर्चा संभाला. जिसके तहत उन्होंने शहर के अलग-अलग चौराहों का जायजा लिया. त्योहारी सीजन के समय आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए पुख्ता इंतजामात किये गए. धनतेरस के दिन सड़कों पर उमड़ी भीड़ के कारण ट्रैफिक पर अतिरिक्त दबाव पड़ा. जिसे संतुलित करने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को काम पर लगाया गया.