उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, सुरक्षा के लिए SSP ने खुद संभाला मोर्चा - meeting in Mussoorie

आम से लेकर खास लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने खुद मोर्चा संभाला. जिसके तहत उन्होंने शहर के अलग-अलग चौराहों का जायजा लिया. त्

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़

By

Published : Oct 25, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 7:34 PM IST

देहरादून/मसूरी:दीपोत्सव के आगाज से पहले धनतेरस के दिन बाजारों में खूब चहल पहल दिखाई दी. लोगों ने बाजारों में जमकर खरीदारी की. वहीं बाजारों में होनी वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये थे. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अधिकारियों को पहले से निर्देशित किया गया था. वहीं त्योहारी सीजन और धनतेरस की भीड़ को देखते हुए चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है.

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़

राजधानी में एसएसपी ने संभाला मोर्चा

आम से लेकर खास लोगों की अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने खुद मोर्चा संभाला. जिसके तहत उन्होंने शहर के अलग-अलग चौराहों का जायजा लिया. त्योहारी सीजन के समय आंतरिक सुरक्षा की दृष्टि से किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए पुख्ता इंतजामात किये गए. धनतेरस के दिन सड़कों पर उमड़ी भीड़ के कारण ट्रैफिक पर अतिरिक्त दबाव पड़ा. जिसे संतुलित करने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त टुकड़ियों को काम पर लगाया गया.

पढ़ें-मसूरी बंद के मुद्दे पर पालिका और प्रशासन के बीच तनातनी

मसूरी में त्योहारी सीजन को देखते हुए बैठक
मसूरी में त्योहारों व ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने पुलिस अधिकारियों, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने एक-दूसरे का सहयोग कर ट्रैफिक के साथ ही कानून व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग देने की बात कही.

पढ़ें-'वैष्णव जन' की खास प्रस्तुति पर पीएम ने रामोजी राव की इन शब्दों में की प्रशंसा

साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वे दुकानें व्यवस्थित तरीके से लगाये. जिससे बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सहयोग से कार्य करें ताकि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

Last Updated : Oct 25, 2019, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details