उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

पंचायत 'वॉर' के दूसरे चरण में कहां-कहां होगा 'एक्शन', जानें - गांव की सरकार

दूसरे चरण में होने वाले चुनावों में कुल 1455730 मतदाता ,12094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसी तरह 16 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में 11167 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

पंचायत 'वॉर' के दूसरे चरण में कहां-कहां होगा 'एक्शन'.

By

Published : Oct 10, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:25 PM IST

देहरादून:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2019 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. इसमें प्रदेश के 30 विकासखंडों में मतदान हुआ. 11 अक्टूबर को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. पहले चरण में हुई वोटिंग के बाद से ही प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दूसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 31 विकासखंडों में चुनाव होना है. जिसके लिए सभी सियासी दल तैयार दिखाई दे रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं दूसरे चरण में कहां-कहां पंचायतों का 'एक्शन' होगा...

दूसरे चरण में होने वाले चुनावों में कुल 1455730 मतदाता ,12094 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसी तरह 16 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान में 11167 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

कुमाऊं में पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन'

जिला विकासखंड
अल्मोड़ा चौखुटिया, द्वाराहाट,ताड़ीखेत, भैसियाछाना
उधमसिंह नगर बाजपुर, जसपुर, काशीपुर,
पिथौरागढ़ बेरीनाग, गंगोलीहाट
नैनीताल कोटबाग, धारी, रामगढ़
बागेश्वर गरुड़
चंपावत लोहाघाट, बाराकोट


गढ़वाल में पंचायत 'वॉर' का 'एक्शन'

जिला विकासखंड
उत्तरकाशी चिन्यालीसौड़, नौगांव
चमोली कर्णप्रयाग,पोखरी, गैरसैंण
टिहरी थौलधार, जौनपुर,प्रतापनगर
देहरादून सहसपुर, कालसी
पौड़ी यमकेश्वर, द्वारीखाल, जहरीखाल,एकेश्वर, दुगड्डा
रुद्रप्रयाग जखोली
Last Updated : Oct 10, 2019, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details