टिहरी:उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विवि रानीचैरी परिसर के कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक कीर्ति कुमार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है. महिलाओं के सशक्तिकरण व खाद्य विज्ञान के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्यों और ग्रामीण महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़कर उनकी आर्थिकी संवर्द्धन के लिए वैज्ञानिक कीर्ति कुमार को जिलाधिकारी टिहरी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है.
कीर्ति कुमार मूलरूप से राजस्थान की हैं और रानीचैरी परिसर में वैज्ञानिक हैं. कीर्ति कुमारी ने केवीके के माध्यम से चंबा, जौनपुर, नरेंद्रनगर, थौलधार आदि ब्लॉक की महिलाओं को उद्यमी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया है. महिलाओं को पहाड़ी उत्पादों की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग, पैकेजिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध करवाने का काम किया है.