उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंड में 31 जनवरी से खुलेंगे 12वीं तक के स्कूल, 9वीं कक्षा तक ऑनलाइन पढ़ाई - schools in uttarakhand will open from january 31

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने 10वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. 31 जनवरी से 12वीं तक के स्कूल खुल जाएंगे. 9वीं तक के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

Online class till 9th class in Uttarakhand
उत्तराखंड स्कूल समाचार

By

Published : Jan 28, 2022, 6:41 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी से खुल जाएंगे. छात्रों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल आना होगा. उधर 9वीं कक्षा तक के छात्रों के स्कूल अभी बंद रहेंगे. इन कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी.

दरअसल पिछले दिनों उत्तराखंड में कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़ने लगे थे. अनेक जिलों में छात्र-छात्राओं के संक्रमित होने के मामले भी बढ़ गए थे. इसलिए सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया था. अब कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Election 2022: लगातार बढ़ रही राजनेताओं की संपत्ति, 'जनसेवा' करते बने करोड़पति

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से अलग से जारी किये जाएंगे. आदेश में कहा गया है कि राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र और पहली से 9वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि इन स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details