देहरादून:उत्तराखंड के 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी से खुल जाएंगे. छात्रों को ऑफलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल आना होगा. उधर 9वीं कक्षा तक के छात्रों के स्कूल अभी बंद रहेंगे. इन कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी.
दरअसल पिछले दिनों उत्तराखंड में कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़ने लगे थे. अनेक जिलों में छात्र-छात्राओं के संक्रमित होने के मामले भी बढ़ गए थे. इसलिए सरकार ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया था. अब कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को भौतिक रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है.