उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से मिले महाराज, सामने खोल दिया मांगों का पिटारा - Apples Steve Jobs News

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की. महाराज ने किशन रेड्डी के सामने उत्तराखंड के पर्यटन के विकास के लिए अपनी मांगों का पिटारा खोल दिया. महाराज ने किशन रेड्डी को उत्तराखंड का ऐतिहासिक महत्व बताते हुए महाभारत सर्किट विकसित करने के लिए आर्थिक मदद मांगी. इसके साथ ही कैंची धाम अवस्थापना विकास और पर्यटन स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो विकसित करने जैसी अनेक मांग महाराज ने किशन रेड्डी के सामने रखीं.

satpal-maharaj
सतपाल महाराज

By

Published : Sep 9, 2021, 7:10 PM IST

दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में महाभारत सर्किट विकास, कैंची धाम मंदिर अवस्थापना विकास एवं महाअवतार बाबा की तपस्थली द्वाराहाट के निकट कुकुचीना में पर्यटन सुविधाओं के विकास को लेकर व्यापक चर्चा की गयी.

लाइट एंड साउंड शो विकसित करने की मांग: इसके साथ ही दोनों के बीच पर्यटक स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो विकसित करने तथा रोपवे निर्माण आदि अनेक मामलों पर चर्चा हुई. महाराज ने नीम करोली बाबा कैंची धाम और द्वाराहाट के निकट कुकुचीना में स्थित महाअवतार बाबा की तपस्थली में पर्यटन सुविधाओं और स्थापना के विकास के लिए केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया.

कैंची धाम को विकसित करने का आग्रह: सतपाल महाराज ने उन्हें बताया कि कैंची धाम में मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जाॅब्स ने आकर ध्यान किया था. इसके साथ ही द्रोणनगरी देहरादून, लाक्षागृह लाखा मंडल, स्वर्गारोहणी, बदरीनाथ सतोपंथ आदि स्थानों को सम्मिलित करते हुए महाभारत सर्किट का निर्माण करने हेतु वित्तीय सहायता केन्द्र के स्तर से प्रदान करने के संबंध में केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध किया.

उत्तराखंड के मेले और संस्कृति होगी प्रचारित: केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पूरे देश के मेलों को प्रचारित-प्रसारित करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने महाराज से कहा कि उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति से जुड़े हुए सांस्कृतिक मेलों के फोटो, विडियो आदि बनाकर भारत सरकार द्वारा प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इस संबंध में उत्तराखंड के लोकजात मेला, बागेश्वर के उत्तरायणी मेला और देवीधुरा के ऐतिहासिक बग्वाल मेले पर भी दोनों मंत्रियों के बीच चर्चा हुई.
कॉर्बेट पार्क में मोदी ट्रेल: उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि जिम काॅर्बेट नेशनल पार्क में जहां बियर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग की थी, उसे मोदी ट्रेल के रूप में विकसित किया जा रहा है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि नये रोपवे निर्माण के लिए परिवहन विभाग के साथ में समन्वय करते हुए उत्तराखण्ड राज्य में नये रोपवे बनाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके चारों ओर पर्यटन विभाग के साथ मिलकर पर्यटन सुविधाओं व अवस्थापनाओं का विकास किया जायेगा. इसके अलावा जागेश्वर तथा कटारमल एवं अन्य स्थानों पर लाइट एंड साउड शो आयोजित करने के लिए अनुरोध किया. जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि इनका आयोजन भी वो करेंगे.

काॅफी टेबल बुक की डिमांड: केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि मंदिरों का राज्य है. मंदिरों के बाहर अवस्थापना और पर्यटन विकास की सुविधाओं को बढ़ाया दिया जाएगा. जिससे केवल मंदिर ही नहीं उसके चारों ओर के स्थान विकसित हों और स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ ही दूसरी सुविधाएं विकसित हो सकें. वहीं, महाराज ने केन्द्रीय मंत्री को सुझाव दिया कि हिन्दू धर्म के ऐतिहासिक महत्व पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा एक काॅफी टेबल बुक निकाली जाये. जिससे भारत के पड़ोसी एशियाई देशों में जहां भी हिन्दू धर्म के अवशेष हैं, उनको इस बुक में समावेशित किये जाये.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा बंद, भूखे मरने की कगार पर पर्यटन व्यवसायी


केन्द्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि जो भी सुझाव व प्रस्ताव दिये गये हैं, उन सभी पर सकारात्मक रूप से कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के पर्यटन को मजबूत करने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है. पर्यटन अवस्थापनाओं और पर्यटन सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जायेगा. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जा सके और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details